हमीरपुर: मुस्करा क़स्बा में कुछ युवकों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
हमीरपुर मुस्करा थाना कस्बा में शराब के ठेका के पास कई दुकानें खुली है।लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। रिहाईशी इलाकों के लोग इस सबसे असहज महसूस करते है। अब कुछ युवकों में मार पीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।यह जानकारी बुधवार को आठ बजे मिली है।