पटोरी: लगमा गांव में पुलिस की छापेमारी, 7 शराबी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजे गए
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब नशेड़ी के खिलाफ अभियान चलाया और लगमा गांव से 7 शराब नशेड़ी गिरफ्तार किए। गिरफ्तार लोगों की पहचान परविंद कुमार, विकास कुमार, उमा राय, हेमंत राय, लूटन राय, अनिल सहनी और चंदन कुमार के रूप में हुई। सभी को ब्रेथ एनालाइज़र से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई।