गौरीगंज: झपटमारी कर महिला का मोबाइल लेकर भाग रहे 2 आरोपी थाना जामो की पुलिस की गिरफ्त में आए
शिकायतकर्ता सूरजभान पुत्र शिवकुमार पूरे पासिन रेसी थाना जामो 2 लड़के.करन पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम पूरे मंगल बरेहटी थाना जामो उम्र 20 वर्ष , आशीष पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम लालूपुर ढबिया उम्र करीब 19 वर्ष व शिकायती पत्र के साथ थाना जामो में सुपुर्द कर सूचना दी कि शिकायतकर्ता पत्नी अपने मोबाइल फोन से बात कर रही थी। तभी कार सवार लड़के मोबाइल लेकर भाग निकले