रफीगंज: धुनिया मोहल्ला में विवादित जमीन पर 144 लगने के बावजूद जबरन निर्माण जारी, थाने में दी गई आवेदन, पुलिस जांच में जुटी
शहर के धुनिया मोहल्ला में मोहम्मद अशफाक आलम ने रफीगंज थाने में आवेदन देते हुए यह उल्लेख किया कि मेरी दादी के नाम से जमीन है, परिवार में कुछ विवाद होने पर जमीन पर 144 लगाया गया था। लेकिन उसके बाद भी जबरन रजिया खातून के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार संध्या 5 बजे थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है जो बल को घटनास्थल भेजा गया है।