रहली: एसडीएम कुलदीप पाराशर ने नगर के मतदान केंद्रों में तैनात बीएलओ के मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया
Rehli, Sagar | Nov 18, 2025 एसडीएम कुलदीप पाराशर ने नगर के मतदान केंद्रों में तैनात बीएलओ के मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया । फील्ड में आ रही कठिनाइयों का मौके पर निराकरण किया और भाग संख्या में कुल मतदाता के 10 प्रतिशत गणना पत्रक की फीडिंग प्रतिदिन बीएलओ एप्प पर करने के निर्देश बीएलओ को दिए साथ ही फीडिंग में सहयोग के लिए ऑपरेटर की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए ।