इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव असरोई में मामा ने भांजे को मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
Iglas, Aligarh | Nov 4, 2025 इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव असरोई में मामा व ममेरे भाईयों ने मारपीट कर दी, घटना के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मामा तथा ममेरे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दीपक ठेनुआं पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम दाऊदा थाना मुरसान का कहना है कि उसको छोटे मामा योगेश ने फोन करके बुलाया था। गांव से बाहर बड़े मामा सुरेश अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट कर किया घायल