डूंगरपुर: बिलिया बडगामा गांव में एक महिला को जहरीले जानवर के काटने से अचेत अवस्था में पाया गया
जिले के बिलिया बडगामा गांव में एक महिला को जहरीले जानवर के काटने से अचेत अवस्था में पाया गया। जानकारी के अनुसार, इंदिरा परमार शौचालय में शौच करने गई थीं, तभी बाथरूम में मौजूद जहरीले जानवर ने उनके पैर को काट लिया। महिला के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें निजी वाहन से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।