जलडेगा: जलडेगा हाईस्कूल मैदान में 6 नवंबर को ऐतिहासिक रास मेला का आयोजन, संपर्क नंबर जारी
जलडेगा हाईस्कूल मैदान में श्री राधा कृष्ण रास मेला समिति द्वारा आयोजित रास मेला की तैयारी नवयुवक संघ,मोटिया संघ एवं श्री रास मेला समिति द्वारा स्टेज निर्माण के साथ मेले की तैयारी जोर शोर से की जा रही है,6 नवंबर बृहस्पतिवार रात्रि 8 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार सम्मानित जगदीश बडाईक, रूपेश बड़ाईक आदि।