भिंड: विधायक गौरी सरोबर का निरीक्षण करने पहुंचे
Bhind, Bhind | Oct 14, 2025 बिधायक गौरी सरोबर पर निरीक्षण करने पहुँचे।दरअसल मंगलबार की रोज शाम करीब 5 बजे बिधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह गौरी सरोबर पर कराए जा रहे रिंग रोड़ निर्मण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे इस दौरान बिधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने मौके पर मौजूद नगर पालिका अधिकारियों को अवश्य निर्देश दिए।