नोहर: नोहर निकटवर्ती गांव भूकरका के चक 4 बीकेके के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
निकटवर्ती गांव भूकरका के चक 4 बीकेके के नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की। गांव के रामावतार सैनी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि भूकरका स्थित जलदाय विभाग से उनके यहां पेयजल आपूर्ति होती है,लेकिन दीपावली से पहले की मोटर खराब बताई जा रही है, जिस कारण उनको पेयजल आपूर्ति नहीं मिल रही है। ग्रामीण परेशान