मऊरानीपुर: स्यावरी गांव में किसान की फसल जोतकर बर्बाद की गई, किसान ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई गुहार
स्यावरी में किसान चाँद खाँ पुत्र मीर खाँ ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि विपक्षियो ने उसके खेत में ट्रैक्टर चलाकर मूंगफली की फसल नष्ट कर दी।किसान का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी लाठी-डंडा और फरसा लेकर हमला करने पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी दी विपक्षी पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उन पर हत्या के मामले दर्ज हैं।