मल्हारगढ़: पिपलिया मंडी चौकी पुलिस ने नाबालिग को 48 घंटे में किया दस्तयाब, मां-बाप का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
नाबालिग को 48 घंटे में दस्तयाब किया पिपलिया मंडी चौकी पुलिस ने , मां बाप रो रोकर हुए बुरा हाल। पिपलियामंडी की अयोध्या बस्ती से एक नाबालिग घर से घूमते घूमते निकला और 24 घंटे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पिपलियामंडी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई ।शिकायत दर्ज होने के बाद आपरेशन मुस्कान के तहत चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने मुखबिरी से बालक की लोकेशन ट्रेस करव