मुरैना नगर: गोलाहरी पंचायत की महिलाओं ने शराबी सेक्रेटरी के खिलाफ दिया कलेक्ट्रेट में आवेदन,लाडली बहना से कटवा दिए नाम#jansamasya
शराब के लिए पैसे नहीं दिए गए तो लाडली बहना योजना से नाम हटवा दिए गए हैं ,जिसकी शिकायत को लेकर गोलाहरी पंचायत की महिलाएं आवेदन देने के लिए आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पहुंची और शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि शराब के लिए सेक्रेटरी के द्वारा पैसों की मांग की जाती है।