इटाढ़ी: त्योहारों को लेकर रेलवे सुरक्षा बल का अभियान तेज, बक्सर रेलवे स्टेशन पर 3 शराब तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद
Itarhi, Buxar | Oct 5, 2025 आगामी त्योहारों के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बक्सर द्वारा “ऑपरेशन सतर्क” के तहत शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्लेटफार्म संख्या एक पर नए पुल की सीढ़ी के नीचे 3 संदिग्ध व्यक्तियों को बैठा देखा गया। पुलिस दल को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान शराब बरामद हुआ।