केकड़ी: मीणों का नया गांव में बजरी माफियाओं ने देवनारायण मंदिर परिसर की तारबंदी तोड़ी, ग्रामीणों ने ADM व SDM को सौंपा ज्ञापन
Kekri, Ajmer | Nov 4, 2025 सदर थाना क्षेत्र के मीणों का नयागांव में भगवान देवनारायण मंदिर परिसर की मेड़बंदी,लोहे की जाली,सीमेंट के पोल को बजरी माफियाओं ने मंगलवार को तोड़ दिया।बाद में मंगलवार शाम 4 बजे केकड़ी ADM व SDM को विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।और कार्यवाई की मांग की है।माफियाओं ने मेड़बंदी तोड़कर अवैध बजरी परिवहन के लिए एक नया रास्ता बना लिया है।