पाली: पुराना बस स्टैंड पर नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ बनाए चलन
जिला कलक्टर एवं प्रशासक एलएन मंत्री व आयुक्त नवीन भारद्वाज की निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्व कार्यवाही के दौरान शहर मे विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रो मे चाय की दुकानो पर पेपर कप मे चाय विक्रय की जा रही थी, जिन्हे जब्त करने की कार्यवाही की गई एवं जब्ती की कार्यवाही के साथ-साथ समझाईश करते हुए चालान काटे व चालान राशि 4100/- रूपये वसूल की गई।