खूंटपानी: पुरूनिया स्कूल में प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित, जिला परिषद सदस्य भी उपस्थित रहीं
खूंटपानी प्रखंड के मध्य विद्यालय पुरूनिया में शुक्रवार को 2025-26 के तहत प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के 10 विद्यालयों की रसोइयों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में उलीराजाबासा,मटकोबेड़ा,पताहातु,भोया,आबरू, पुरूनिया,बाच्चोमहातु, खूंटपानी,बासाकुटी स्कूल के रसोईया ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने विभिन्न