बड़ेराजपुर: होनावंड़ी में आयोजित तीन दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलम्पिक खेल का समापन, मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष
विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत होनावंड़ी स्थित स्कुल परिसर खेल मैदान में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलम्पिक प्रतियोगिता का शानदार समापन मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो,गिल्ली-डंडा,रस्सी खिंच,लंबी दौड़,लंबी कूद,व्हालीबॉल,बेडमिंटन सहित अन्य खेल हुए