कैराना: दिल्ली के व्यापारी को कैराना में फोन पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Kairana, Shamli | Oct 14, 2025 दिल्ली निवासी निपुण गुप्ता ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि सोमवार को वह अपने पिता के साथ प्रोपर्टी के संबंध में शामली जा रहा था। जिस समय वह कैराना में था, तभी एक नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया। आरोपी ने फोन पर कहा कि वह ब्रजभान भडाना बोल रहा है। साथ ही, धमकी दी भी दी गई।