शाजापुर: जिला अस्पताल में नशे का इंजेक्शन चुराते हुए एक युवक को स्टाफ नर्स ने पकड़ा, CS ने कोतवाली थाने में दी शिकायत
शाजापुर जिला अस्पताल में फेनिरामाइन इंजेक्शन चोरी करते हुए एक युवक को स्टाफ नर्स ने रंगेहाथ पकड़ा। पूछताछ में युवक ने बताया कि मलेरियाविभाग में पदस्थ जलज नामक कर्मचारी उससे यह चोरी करवाता था।और उसकेसाथ उसके तीन से चार साथी भी मौजूद रहते हैंCS बताया कि वैसे तो यह इंजेक्शन एलर्जी के लिए है इससे लेकिन इसको लगाने से नशा भी आता है कोतवाल थाने में आवेदन दिया।