सफदरजंग अस्पताल में मरीज बेहाल, सिस्टम से जूझते बीमार
#SafdarjungHospital #DelhiNews #PatientStruggle #Health #gbntoday
दिल्ली के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल सफदरजंग की हकीकत चौंकाने वाली है। रात को मरीजों की कोई देखभाल नहीं होती। नर्सिंग स्टाफ का रवैया ऐसा जैसे वे खुद विशेषज्ञ डॉक्टर हों — सवाल पूछो तो ताना, मदद मांगो तो नजरअंदाज। एक पर्ची बनवाने से लेकर डॉक्टर तक पहुंचने में घंटों लग जाते हैं। जांच के लिए अलग से पर्ची, फिर टोकन, फिर लाइन, फिर रिपोर्ट… और फिर उसी रिपोर्ट को दिखाने के लिए फिर से लंबी लाइन। क्या सरकारी अस्पतालों में इलाज से पहले 'सिस्टम' से लड़ना जरूरी है? मरीज परेशान हैं, थक चुके हैं