फिरोज़ाबाद: थाना दक्षिण पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग के मामले में पिता सहित तीन पुत्रों को किया गिरफ्तार
थाना दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरली नगर में मंगलवार को हुए आपसी झगड़े के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक योगेश कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार, झगड़े में शामिल चारों व्यक्ति एक ही परिवार के हैं।