सोमवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र के मंसूरा मार्ग पर रतौंध व मंसूरा गांव की सीमा पर स्थित तीन गट्टे के एक मुख्य रास्ते को करीब 200 मीटर तक जेसीबी मशीनों से खुर्द—बुर्द करने का मामला सामने आया है। स्थानीय किसानों ने इसका विरोध करते हुए अधिकारियों से शिकायत करते हुए रास्ते को बचाने की मांग की है।