सोरांव: मऊआइमा थाना क्षेत्र के अलावलपुर में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, बताया गया हेल्पलाइन नंबर
मऊआइमा थाना क्षेत्र के अलावलपुर में महिला मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और स्कूली बच्चियों को जागरूक किया गया । जिसमें मऊ आइमा थाने की एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं व बच्चियों से संबंधित जानकारी दी । और अंत में हेल्पलाइन नंबर बताते हुए कहा कोई भी बात होने पर शिकायत करें त्वरित निस्तारण किया जाएगा।