बेरो: बेड़ो करांजी से नरकोपी रेलवे स्टेशन मार्ग पर इडरी नदी में जलस्तर बढ़ने से पुल पर आवागमन बाधित
Bero, Ranchi | Jul 5, 2025 भारी मूसलाधार बारिश से बेड़ो करांजी से नारकोपि रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली मार्ग पर इडरी नदी का जलस्तर बढ़ने पर आवागमन बाधित पड़ गया, ग्रामीण वैल्पिक मार्ग से पहुंच रहें हैं घर।