कलियासोल: जुगीतोपा गांव में मोदक समाज की बैठक में अनिल दास और नाविक रक्षित के बीच मारपीट मामले का हुआ निपटारा
जुगीतोपा गांव में मोदक समाज की बैठक में अनिल दास और नाविक रक्षित के बीच मारपीट के मामले का निपटारा किया गया। दोनों पक्षों ने आपस में गले मिलकर भविष्य में लड़ाई-झगड़ा नहीं करने का वचन दिया। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने दोनों पक्षों को समझौता करवाया।