कर्वी: बरियारी कला में ग्रामीणों ने इंटरलॉकिंग खड़ंजा उखाड़कर बंद रास्ता दुरुस्त कराने की की मांग
विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरियारी कला माजरा गोली के डेरा में ,कुछ अराजक तत्वों द्वारा इंटरलॉकिंग खड़ंजा उखाजा का रास्ता बंद कर दिया ,जिससे ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया है, ग्राम प्रधान रामभरोसे निषाद और गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने SDM मऊ ऋषि रमन को ज्ञापन देकर रास्ता का निपटारा करने की मांग करते हुए, आज मंगलवार सुबह 11 बजे ज्ञापन सौपा है।