डुमरियागंज: डिप्टी सीएमओ की अगुवाई में कस्बा उसका बाजार में पैथोलॉजी और क्लीनिक की हुई जांच, पैथोलॉजी सील, डॉक्टर को नोटिस दी गई
उसका कस्बा में पैथलोजी और क्लीनिक की हुई जांच।पैथालॉजी सील,डॉक्टर को नोटिस दी गई बृहस्पतिवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमएम त्रिपाठी की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम ने उसका बाजार में चल रहे एक पैथालॉजी और एक क्लिनिक की जांचकर कार्रवाई की है। पैथालॉजी को सील कर दिया है। डॉक्टर को नोटिस दी है।