थानागाजी: थानागाजी में किशोरी रोड पर कीकर का पेड़ गिरने से सड़क जाम, आमजन हुए परेशान
थानागाजी में किशोरी रोड पर सड़क के किनारे दोपहर को एक पेड़ गिरने से यातायात अवरोध हो गया वहीं राहगीर में कस्बा वासियों ने इसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी तथा मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने पेड़ को हटाया है