रेवदर: रेवदर मंडार कांडला हाईवे मार्ग पर पैचवर्क का कार्य शुरू, पूर्व विधायक व सांसद ने गुणवत्ता का किया निरीक्षण
Reodar, Sirohi | Oct 8, 2025 रेवदर मंडार कांडला हाईवे पर लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क पर आखिरकार कार्य शुरू हो गया है यह सड़क की स्थिति खराब होने से क्षेत्र वासियों में काफी समय से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था आए दिन वाहन चालक और गड्ढे से भरी सड़क से गुजरा जोखिम भरा साबित हो रहा था जिसको लेकर के पूर्व विधायक जगसीराम कोली और सांसद ने मौके पर पहुंच पेचवर्क कार्य का निरीक्षण किया