शिवपुरी नगर: सराफा बाजार: दुकान से ₹60 हजार के जेवर चोरी, सेल्समैन और दोस्त गिरफ्तार, पुलिस ने जेवर बरामद किए
शिवपुरी के सराफा बाजार में नवाब सर्राफ नाम की दुकान से करीब 60 हजार रुपए के सोने के जेवर चोरी हो गए। इस वारदात को दुकान का सेल्समैन कपिल धाकड़ और उसका दोस्त लक्ष्मण कुशवाह ने अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुए आभूषण बरामद कर लिए हैं। दुकान मालिक रितेश सांखला ने पुलिस को रिपोर्ट दी।