चंदला: माधवपुर प्राथमिक शाला में मिड-डे मील में गड़बड़ी, छात्रों ने खोली पोल, बीआरसीसी ने जांच के बाद कार्रवाई का <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
चंदला के ग्राम पंचायत माधवपुर स्थित प्राथमिक शाला में मध्यान भोजन मैन्यू के अनुसार नहीं बन रहा। छात्रों ने सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे बताया कि लगातार चावल दिए जा रहे हैं, भोजन कम पड़ता है और कई बच्चे बिना खाना पाए रह जाते हैं। प्रभारी शिक्षक ने सुधार न होने की बात कही है। बीआरसीसी राजेश रावत ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है