सोरांव थाना क्षेत्र के रैया गांव निवासी इंद्रप्रकाश का आरोप है कि उनके भाइयों ने 11 मार्च 2005 तथा 17 जनवरी 2007 को फर्जी वसीयत तैयार कराई गई थी। जिसका वाद दाखिल किया गया था।इसके बाद न्यायालय ने थानाध्यक्ष सोरांव, प्रयागराज को विपक्षीगण के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसको लेकर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।