सहसवान: सहसवान में गोपालगंज मार्ग पर टूटी सड़क के कारण पलटते ई-रिक्शा बन रहे हादसों की वजह
सहसवान नगर के गोपालगंज में एल आई सी ऑफिस के पास टूटा रास्ता होने की बजह से आये दिन वाहन पलटे रहते हैं जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। एक ई - रिक्शा पलटने का वीडियो रविवार को शाम 7:00 बजे सोशल मीडिया पर नगर के व्यक्ति द्वारा वायरल किया गया है। नगर में टूटी सड़क आम समस्या है जिससे लोगों को निजात नहीं मिल हैं। नगर पालिका सहसवान को इस पर संज्ञान लेना चाहिये।