बेलछी: कोरारी गांव में दुर्गा पूजा मेले में उमड़ा जनसैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने की मां दुर्गा की पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम
Belchhi, Patna | Oct 4, 2025 बेलछी प्रखंड के कोरारी गांव में शनिवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में कोरारी सहित आसपास के गांवों और दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीणों ने शिरकत की। इस अवसर पर मेले में शाम 6 बजे श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने मां से मन्नतें मांगी और सुख-समृद्धि की कामना की।