हैदरगढ़: इलियासपुर गांव में सीओ ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत आमजन को महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
हैदरगढ़ क्षेत्राधिकारी समीर कुमार सिंह व लोनी कटरा थानाध्यक्ष अभय कुमार द्वारा बुधवार करीब 2 बजे ग्राम इलियासपुर में आमजन मानस को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक कर उ0प्र0 शासन व उ0प्र0 पुलिस के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं एवं प्रबन्धों की जानकारी दी गई।