रुद्रप्रयाग: कालीमठ घाटी के स्याशुगढ़ एक ऐसा गांव जहां सड़क तो दूर नेटवर्क भी सही से नही आते#jansamsaya
आज गुरुवार सुबह 11:30 बजे कालीमठ घाटी के स्याशुगढ़ में अभी तक सड़क नहीं पंहुच पायी है। सड़क तो दूर की बात नेटवर्क की भी सुविधा नहीं है। गाँव में पांच बार सड़क की सर्वे हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे केवल चुनाव के समय पर होती है।