टीकमगढ़: मतौली गांव में निकला 8 फीट लंबा अजगर, सर्प मित्र के हाथ को जकड़ा
टीकमगढ़ जिले के मतौली गांव में गुरुवार को एक किसान के खेत में अजगर निकला। किसान की सूचना पर सर्प मित्र अमर सिंह राजपूत ने ग्रामीणों की मदद से अजगर का सफल रेस्क्यू किया। सर्प मित्र ने बताया कि अजगर का वजन लगभग 20 किलोग्राम था।