कुरूद: पुलिया के नीचे मिली युवक की लाश, शव में चोट के निशान से जताई जा रही हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
Kurud, Dhamtari | Oct 22, 2025 युवक की लाश पुलिया के नीचे मिली है आशंका है कि युवक की हत्या की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है आपको बता दें कि बुधवार को यह मामला बिरेंझर चौकी क्षेत्र के ग्राम चटोद से सामने आया है जहां एक युवक का शव मिला है जिसकी पहचान ग्राम करगा निवासी मनीष मिथलेश के रूप में हुई है युवक के शरीर में चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका भी जताई जा रही है