जैसलमेर: पूर्व MLA रुपाराम ने कहा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए मूल ओबीसी वर्ग को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, पूर्व जिला प्रमुख ने माइनॉरिटी को मौका देने की बात कही
बुधवार की दोपहर करीब 4:45 पर पूर्व विधायक रूपाराम धंधे और पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर के बीच बयान बाजी वाला मामला देखने को मिला गौरतलब है कि जिला अध्यक्ष बनाने की दोनों परिवारों में होड़ मची हुई है फकीर परिवार चाहता है कि माइनॉरिटी वर्ग को मौका मिले वहीं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए पूर्व विधायक रूपाराम ने ओबीसी वर्ग के लिए सिफारिश की है ।