भीलवाड़ा: जिला जेल में वॉच टावर पर तैनात कॉन्स्टेबल को गोली लगने से हुई मौत, परिजनों ने कहा- किसी भी एंगल से सुसाइड नहीं
जिला जेल में वॉच टावर पर ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई। जेल अधीक्षक शैलेंद्र सिंह फौजदार ने बताया- RAC की 13 बटालियन के कॉन्स्टेबल रामकिशोर मोडिवाल की जेल परिसर में बने वॉच टावर पर ड्यूटी थी। शनिवार रात 10 बजे ड्यूटी खत्म होने के कुछ देर पहले उसकी सर्विस राइफल SLR से 3 गोली चली। इनमें से एक गोली सीने में लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई।