लखनौर: विधानसभा चुनाव को लेकर लखनौर थाना पुलिस एवं एसएसबी जवानों ने तमुरिया सहित अन्य गांवों में किया फ्लैग मार्च
लखनौर थाने की पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार को लखनौर थाना के तमुरिया, कछुवी एवं बथनाहा में फ्लैग मार्च तथा एरिया डोमिनेशन किया। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने इसका नेतृत्व किया।