आमला के सिविल अस्पताल आमला में 1 नवम्बर को 3 बजे करीब वार्ड क्रमांक 12 निवासी मामले परिवार के सदस्यों ने पिता की पुण्यतिथि पर अस्पताल में मरीजों के लिए व्हील चेयर भेंट की हैं।मालवे परिवार की गीता मालवे ने बताया कि पिता स्वर्गीय श्यामसुंदर मालवे की प्रथम पुण्यतिथि पर अस्पताल में व्हील चेयर भेंट की हैं.और परिजनों ने मरीजों को फल वितरण किया हैं।