नवाबगंज: दहेज के लिए बहू की हत्या का प्रयास, पति और ससुरालियों पर मारपीट व बंधक बनाकर प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज
बरेली के नवाबगंज में विवाहिता मानसी गुप्ता ने पति सौरभ गुप्ता व ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जान लेने की कोशिश, मारपीट, बंधक बनाने और खौलती चाय डालकर जलाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने पति, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।