थाना रेउसा परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी की अध्यक्षता में स्थानीय व्यवसायियों एवं दुकानदारों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहा। बैठक में कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम ने उपस्थित व्यवसायियों को साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों और उनसे बचाव की जानकारी दी।