घरघोड़ा: खेदापाली चौक में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
15 सूत्रीय मांगों को लेकर खेदापाली चौक में चक्काजाम करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज । मिली जानकारी के अनुसार, ननकीबाबू सिदार ने छाल थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह एसईसीएल छाल में सुरक्षा गार्ड के रूप में पदस्थ है। कल सुबह साढे 8 बजे तकरीबन 20,30 की संख्या में महिला पुरूष सड़क में बैठकर वाहनों का परिचालन बंद करा दिया गया था।