वार्ड 12 में मंगलवार को हुए हलीम अली की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं,अक्टूबर में हुए सचित हत्याकांड में जब हलीम अली आरोपी था तो पिछले कई दिनों से मोहनिया में घूम कैसे रहा था,अगर पुलिस हलीम अली को पकड़ लेती तो आज हमारे भी जिंदा होता है,शुक्रवार की संध्या 5:00PM पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा वेरिफाई नहीं हो पा रहा था।