आमला: आमला में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा सम्मेलन आयोजित, सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल
Amla, Betul | Oct 14, 2025 आमला तहसील में 14 अक्टूबर को 4 बजे करीब आमला में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कार्यक्रम में आमला सारणी विधानसभा के सैकडो कार्यकर्त्ताओ का शामिल हुए हैं।महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने बताया की आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। स्वदेशी के संकल्प के बारे में बताया गया हैं.