जंदाहा: जन्दाहा के रोहूआ गांव में जलजमाव से परेशान लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया
जान्दाहा के रोहूआ गांव में शनिवार को सड़क पर जलजमाव होने से स्थानीय लोगों नें प्रशासन पर अनदेखी करने का लगाया आरोप, पिछले दिनों से हो रही बारिस से सड़क पर जलजमाव। लोगों नें बताया की गंदे पानी से बीमारी होने की संभवना, जल्द समस्या को दूर करने की कही बात, @jansamsyae @जलजमाव