काशीपुर: त्योहारी सीजन को देखते हुए एमपी चौक से लेकर मैन बाजार तक पुलिस बल हुआ मुस्तैद
काशीपुर में त्योहारी सीजन को देखते हुए एमपी चौक से लेकर मैन बाजार तक पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। ताकि भीड़भाड़ वाले इलाके में चोर चोरी की घटना को अंजाम न दे सके। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। ताकि बाजार में जाम की स्थिति न बन पाए।